पुलिस से डरकर भागा पटना का युवक, ऐसे मौत के मुंह में समाया

Uncategorized
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग के बरही में पुलिस से डरकर भागा युवक सीधा मौत के मुंह में समा गया। यह घटना है रविवार की देर रात की, जब तेज रफ्तार कार (बीआर 01 ईएम 8326) को पुलिस ने बरही के तिलैया रोड में रोका।

पुलिस कार की जांच करने लगी, उसी दौरान एक युवक गाड़ी से उतरकर भागने के क्रम में पेट्रोल पंप के समीप एक कुएं में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गई। युवक बिहार के पटना जिले के गर्दनीबाग थाना स्थित सरिस्ताबाग के नया टोला निवासी वकील राय का 36 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार बताया जा रहा है। उक्त कार में पांच अन्य युवक भी सवार थे, जिसे पूछताछ के लिए बरही थाना लाया गया। युवकों ने बताया कि पटना से रजरप्पा मंदिर के लिए निकले थे।

बरही पहुंचने पर पता चला कि रजरप्पा मंदिर बंद है, जिसके बाद हम लोग बरही चौक से घूमते हुए वापस अपने घर जा रहे थे। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान यह घटना हुई है। वह युवक पुलिस को देखकर क्यों भाग रहा था, इसी बात की जांच की जा रही है।