आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर में नेशनल हाईवे पर मंगलवार की देर रात एक प्राइवेट बस पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार 42 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 लोगों की गंभीर चोटे आई हैं।
उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पता चला है कि यात्रियों से किसी विवाद के बाद बस ड्राइवर अचानक चलती बस से कूद गया, जिसके बाद ये हादसा हुआ है। भट्ठा पर काम करने वाले रांची के मजदूर बरसात में भट्ठा पर काम न होने के कारण घर जाना चाहते थे। मंगलवार को भट्ठा मालिक एक प्राइवेट बस रिजर्व करके सभी मजदूरों को वाराणसी छोड़ने के लिए उसमें बैठा दिए।

बस चालक व उसमें सवार अन्य सहयोगियों से चालक का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नेशनल हाईवे पर बस ड्राइवर अचानक कूद गया।