
पटना। कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं लेने के मसले पर काफी किरकिरी के बाद आखिरकार लालू प्रसाद यादव का परिवार आगे आया है।
उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। बिहार में भाजपा और जदयू के नेता वैक्सीन नहीं लेने के लिए लगातार ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू के पूरे परिवार की आलोचना कर रहे थे।
सत्ता पक्ष के नेताओं ने लालू परिवार पर वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने का भी आरोप भी लगाया था। हालांकि अब दोनों भाइयों ने पटना के मेदांता अस्पताल में जाकर रूस निर्मित स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।