नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की ‘हसीन दिलरुबा’

मनोरंजन
Spread the love

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म पिछले साल ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन देश में फैले कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग समय से पूरी नहीं हो पाई थी, जिसके कारण इसकी रिलीज डेट टालनी पडी थी। इस साल जनवरी में फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद मेकर्स ने अब इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। यह फिल्म इसी साल 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने भी सोशल मीडिया पर दी है। 

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की ‘हसीन दिलरुबा’ एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म के जरिये तापसी और विक्रांत पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिनेता हर्षवर्धन राणे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

 इस फिल्म को विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित है और इसको इरोस इंटरनेशनल प्रस्तुति करेगा। इस फिल्म का संगीत  संगीतकार अमित त्रिवेदी ने दिया है। वहीं इस फिल्म की पटकथा कनिका ढिल्लन ने  लिखी है। यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।