
नोएडा। कोरोना महामारी के दौरान ठगों नए-नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। नोएडा में पहली बार एटीएम हैक करने की घटना सामने आई है।
यूपी के नोएडा में एक्सिस बैंक के एटीएम को हैकरों ने एक सॉफ्टवेयर के ज़रिए पहले हैक किया और उसके बाद एटीएम से सारा पैसा निकाल लिया। साइबर ठगों ने नोएडा के सेक्टर 65 बहलोलपुर गांव के पास एक्सिस बैंक के एटीएम को हैक कर 9.60 लाख रुपये निकाल लिए। बताया जा रहा की हैकरों ने मालवेयर सॉफ्टवेयर से एटीएम हैक किया था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आपको जानकर हैरानी होगी सॉफ्टवेयर के जरिए पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।
किसी ने ना तो एटीएम में तोड़फोड़ की और ना ही मशीन को उखाड़ा। बल्कि मालवेयर सॉफ्टवेयर के जरिए एटीएम मशीन को हैक किया और फिर मशीन में जो पैसे थे उसे निकाल लिया गया।