कल से चलेगा स्‍पेशल ड्राइव, 45+ वालों को लगाया जाएगा टीका

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए जिले के कांडी प्रखंड में स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी जोहन टुड्डू के मुताबिक इसके अंतर्गत विभिन्न जगहों पर वैक्‍सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 45+ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगायी जाएगी। इसके लिए सभी बूथ के लिए टीम गठित कर दी गयी है।

जारी सूची के अनुसार 4 जून को सोनपुरा मध्य विद्यालय, प्रावि भंडरिया, पंचायत भवन सरकोनी व पंचायत भवन शिवपुर में शिविर लगेगा। 6 जून को पंचायत भवन बलियारी, पंचायत भवन राणाडीह, बुनियादी विद्यालय सेमौरा व मवि अधौरा, 7 जून को स्वास्थ्य उपकेंद्र घोड़दाग, 8 जून को पंचायत भवन चटनियां में शिविर लगेगा। स्वास्थ्य उपकेंद्र पिपरडीह में 9 जून, गाड़ा खुर्द पंचायत के सुंडिपुर पंचायत सचिवालय में 11 जून व नारायणपुर पंचायत सचिवालय में 13 जून को शिविर लगेगा।

घटहुआं कला के पंचायत सचिवालय में 14 जून, कांडी पीएचसी में 15 जून, खरौंधा पीएचसी में 16 जून, एचएससी कोरगाईं में 18 जून, खुटहेरिया पंचायत के पंचायत सचिवालय में 20 जून व प्राथमिक विद्यालय भरत पहाड़ी में 21 जून, पतीला पंचायत के पंचायत सचिवालय में 22 जून, पतहरिया पंचायत के पंचायत सचिवालय में 23 जून व मध्य विद्यालय सड़की में 25 जून, लमारी कला आंगनबाड़ी केंद्र में 27 जून व मध्य विद्यालय लमारी कला में 28 जून, राणाडीह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुरुआ में 29 जून को वैकशीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक लोग आकर वैक्‍सीन लगवाएं।