उत्तर प्रदेश में बसपा से बागी हुए विधायक असलम राइनी सहित 8 विधायक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ में उनके आवास पर पहुंचे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सभी विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इसमें ज्यादातर वही विधायक जिन्हें बसपा ने निष्कासित किया था।
मिली जानकारी के मुताबिक ये छह विधायक अखिलेश से मुलाकात के बाद पिछले दरवाजे से रवाना हो चुके हैं। * निलंबित किए गए थे बसपा के ये विधायक* असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़), सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर) बंगले के बाहर जिला पंचायत के अलग-अलग दावेदार भी अखिलेश से मिलने पहुंचे रहे हैं। बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी बंगले के बाहर जुटे हुए हैं।