सीरम इंस्टीट्यूट भी बनाएगा Sputnik-V का टीका, DCGI से मांगी अनुमति

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अब कोविशिल्ड के साथ साथ रुख की स्पूतनिक वी वैक्सीन का भी निर्माण कर सकती है। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से स्पुतनिक-V बनाने के लिए परीक्षण लाइसेंस के अनुमति की मांग की है। अगर सब ठीक रहता है तो सीरम इंस्टीच्यूट स्पूतनिक भी बनाएगी।

गौरतलब है कि, फिलहाल भारत में रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी का निर्माण डॉ. रेड्डीज लेब्रोटरीज कर रही है। सिरम इंस्टीच्यूट ने जांच विश्लेषण और परीक्षण के लिए भी मंजूरी मांगी है। बता दें, सिरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया पहले ही जून में 10 करोड़ कोविशील्ड खुराकों के उत्पादन की बात सरकार से कर चुका है, इसके अलावा एसआईआई नोवावैक्स टीका बनाने की बात कर रहा है।

स्पुतनिक-वी कोरोना की सबसे अच्छी वैक्सीनों में से एक है, अबतक यह 60 से अधिक देशों में रजिस्टर्ड हो चुका है। कोरोना के लिए यह प्रभावशाली टीका है। इसकी विश्वसनियता भी 97 फीसदी से ज्यादा है, खुद आरडीआईएफ ने इसकी अधिययन किया है।