एसआईएस सिक्यूरिटी की गाड़ी उड़ाने में शामिल इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरि‍डीह। एसआईएस सिक्यूरिटी की गाड़ी उड़ाने में शामिल भाकपा माओवादी संगठन का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड और सब जोनल कमांडर 45 वर्षीय नुनुचंद महतो उर्फ नुनुलाल उर्फ नुनुचंद टाइगर ने आत्मसमर्पण कर दिया। उसपर 5 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने बताया कि सीआरपीएफ के सहयोग से पारसनाथ क्षेत्र में लगातार नक्सली अभियान चल रहा है। जिला पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग के दौरान किए जा रहे कार्य से प्रभावि‍त होकर माओवादी संगठन के मास्टरमाइंड ने सरेंडर किया है।

एसपी ने बताया कि नुनुचंद पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत खुखरा पंचायत के बरहागढ़ी का निवासी है। वर्ष 2008 में गोविंद मांझी के कहने पर अजय महतो द्वारा बसपा में शामिल किया गया था। वर्ष 2012-13 में इसे पारसनाथ क्षेत्र के सब जोनल कमांडर बना दिया गया। नुनुचंद के विरुद्ध जिले में 59 कांड दर्ज है। धनबाद में 9 कांड और बोकारो में चार कांड दर्ज हैं। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णानगर पांडेयडीह के बीच बम लगा कर एसआईएस सिक्यूरिटी की गाड़ी उड़ाने में उनका नाम दर्ज है। इसमें 5 जवानों की मृत्यु हो गई थी।

एसपी ने बताया कि साईं वर्धन के रिसर्च करने वाले तीन व्यक्तियों के अपहरण के बाद छापेमारी में लगी सीआरपीएफ के जवान मुठभेड़ में कई पुलिस जवान जख्मी हो गये थे। खुखरा पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन तुईयो को विस्फोट कर उड़ाने में इसका सहयोग रहा। इसके अलावे कई मामला इसके विरुद्ध दर्ज है। आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सली नुनुचंद को एसपी ने 5 लाख का चेक सौंपा।