रांची। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में बंद पड़ी रजिस्ट्री का काम गुरुवार से एक बार फिर शुरू होगा। झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बुधवार को कहा कि निबंधन कार्यालय में कार्यरत दस्तावेज नवीस संघ के सदस्यों को दोबारा कार्य शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्यभर के दस्तावेज लेखकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा तय की गयी।
गाइडलाइन का पालन करें और निबंधन कार्यालयों में भीड़ भाड़ की स्थिति न होने दें। उल्लेखनीय है कि झारखंड दस्तावेज नवीस संघ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यभर में रजिस्ट्री के कार्य से खुद को दूर रखने का निर्देश दिया था। ताकि डीड राइटरों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। लगभग 45 दिनों के बाद रजिस्ट्री का काम शुरू होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि जमीन,घर और फ्लैट के साथ अन्य दस्तावेजों का निबंधन और कोर्ट मैरिज करने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी।
रजिस्ट्री कार्यालयों में स्लॉट बुकिंग सिस्टम के आधार पर कार्य शुरू किया जायेगा। ताकि निबंधन कार्यालयों में ज्यादा लोगों का जमावड़ा न लगे। फिलहाल जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो रहा है। जिससे सरकार को राजस्व भी नहीं मिल रहा है।