रेल यात्रियों को अब रिफंड के लिए नहीं करना होगा इंतजार, तुरंत आयेगा खाते में पैसा

देश
Spread the love

रांची। अच्छी खबर यह है कि भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है। पहले जब यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते थे और फिर उसे कैंसल कर रहे थे, उन्हें अपना रिफंड पाने के लिए दो-तीन दिन इंतजार करना पड़ता था।

अब यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब जो यात्री आईआरसीटीसी के पेमेंट गेटवे आईआरसीटीसी-आईपे के माध्यम से टिकट बुक करेंगे, तो उन्हें टिकट रद्द करने के तुरंत बाद उनका रिफंड मिल जायेगा। आईआरसीटीसी-आईपे को 2019 में केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के एक हिस्से के रूप में लांच किया गया था। आईआरसीटीसी ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट को भी अपग्रेड किया है।

आईआरसीटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि नयी व्यवस्था यात्रियों को कैंसल करने के अलावा तत्काल और नियमित टिकट आसानी से बुक करने की सुविधा भी देगी।