लेवी के 02 लाख रुपये और हथियार के साथ पीएलएफआई का उग्रवादी ऐसे हुआ गिरफ्तार

अपराध
Spread the love

खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के पंचघाघ जलप्रपात के समीप पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एक सक्रिय उग्रवादी आदम सांडी पूर्ति उर्फ अजय को हथयार और लेवी के दो लाख रुपये के साथ धर दबोचा।

पकड़ा गया उग्रवादी पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना अंतर्गत बाड़ी माइलडीह गांव का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, पांच गोली, लेवी के दो लाख रुपये, तीन मोबाइल फोन तथा पीएलएफआई के चंदे की रसीद व पर्चा बरामद किया है।

बता दें कि पंचघाघ जलप्रपात घूमने आये लोगों तथा स्थानीय युवकों से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक पंचघाघ मोड़ के पास हथियार लहरा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस पंचघाघ मोड़ पहुंची। पुलिस को देखते ही उग्रवादी भागने लगे।

जवानों ने आदम सांडी पूर्ति को दबोच लिया, जबकि दूसरा उग्रवादी भागने में सफल रहा। इधर एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के विरुद्ध पूर्व में मुरहू तथा बंदगांव थाने में हत्या, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट आदि संगीन धाराओं में तीन मामले दर्ज हैं। उससे पूछताछ जारी है।