डाला पुल में फंसा मिला पिट्स मॉडर्न स्कूल का छात्र शव

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के गोमियां प्रखंड अंतर्गत ससबेड़ा पंचायत निवासी स्व. चन्द्र नाथ यादव के इकलौता पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू का शव स्वांग गोविंदपुर फेज 2 के समीप स्थित डाला पुल में मंगलवार को फंसा मिला। पुल में शव के फंसे होने की सूचना मिलते ही उसके सगे संबंधी और ग्रामीण भी भीड़ जमा हो गई। वह पिट्स मॉडर्न स्कूल का छात्र था।

बता दें कि‍ उक्त युवक रविवार को ससबेड़ा के समीप से बहने वाली कोनार नदी में नहाने के क्रम में पानी की तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया गया था। इसकी खोजबीन में दर्जनों गोताखोरों को लगाया गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था। अंततः मंगलवार की अहले सुबह नदी किनारे शौच के लिए गए कुछ लोगों ने शव को देखा। इसकी सूचना उसके सगे संबंधियों को दी।

इसके बारे में स्थानीय थाना को भी लोगों ने जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आशीष खाखा, आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी उक्त स्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचल अधिकारी कपिल कुमार ने कहा की नदी में डूब कर मृत्यु होना आपदा प्रबंधन के तहत आता है। इसके तहत उसके परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।