उत्तर प्रदेश में इस पार्टी के साथ ओवैसी ने किया गठबंधन का एलान

Uncategorized
Spread the love

लखनऊ। 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी के साथ गठबंधन की खबरों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपना पक्ष रखा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ”हम ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं, हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है”। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ”यूपी चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूं, हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ऐसी खबरें सामने आई थीं कि, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन करेंगी।

हालांकि, बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर इन खबरों पर विराम लगा दिया है। अब इस तरह की खबरों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपना रुख साफ कर दिया है।