रांची। कोरोना काल में फिरायालाल पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन के माध्यम से हर बच्चे को योग प्राणायाम की ट्रेनिंग दी जाती है। इससे पहले भी स्कूल में हर दिन असेंबली में योगासन पीटी एक्सरसाइज लगातार कराया जाता था।
योग दिवस पर स्कूल के बालक-बालिकाओं ने ऑनलाइन के माध्यम से योगाभ्यास किया। लोगों को योग के माध्यम से निरोग रहने के मंत्र दिये। बच्चों ने बताया कि योग स्वस्थ रहने का राज है। मानसिक और शारीरिक हर तरह से स्वस्थ रहना है तो योग करना है।