अब Cartoon अवतार में नजर आएंगे Dabangg के चुलबुल पांडे

मनोरंजन
Spread the love

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के लिए फैंस के दिलों में आज भी एक अलग जगह है। ‘चुलबुल पांडे’ का किरदार बच्चों का भी फेवरेट रहा। इसी बीच दबंग एनिमेटेड सीरीज लाई गई है। दरअसल, सलमान का पॉपुलर कैरेक्टर ‘चुलबुल पांडे’ अब छोटे पर्दे पर एनिमेटेड वर्जन में नजर आएगा। यह बड़ों और बच्चों सबको बहुत पसंद आएगा।

इस सीरीज को 30 मई को सुबह 10 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इसके अलावा दबंग- द एनिमेटेड सीरीज 31 मई से हर रोज 12 बजे कार्टून नेटवर्क पर नजर आएगी।

लमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म ‘दबंग’ के अपने आइकोनिक कैरेक्टर चुलबुल पांडे के एनिमेटेड वर्जन का ट्रेलर शेयर किया। सलमान ने लिखा- ‘भैया जी स्माइल! आ गए हैं ‘चुलबुल पांडे’ अपने एनिमेटेड अवतार में ‘दबंग- द एनिमेटेड सीरीज’ 31 मई से हर रोज 12 बजे, कार्टून नेटवर्क पर।’

Cartoon Network और POGO के दक्षिण एशिया नेटवर्क प्रमुख अभिषेक दत्ता ने कहा, ‘बच्चों और उनके परिवार दोनों को यह शो पसंद आएगा! हमारी नई एनिमेटेड एक्शन-कॉमेडी बहुत मज़ेदार है और इसमें और देश के सबसे अलग पुलिस वाले के तौर पर चुलबुल पांडे का किरदार है। एक और अत्यधिक प्रॉमिसिंग प्रोजेक्ट के लिए Cosmos-Maya के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।‘

आगे कहा कि #ThankYouForBeingDabangg अभियान के माध्यम से हम इस अवसर को कोविड महामारी के दौरान पुलिस बल के निरंतर प्रयासों को पहचानने के लिए भी करना चाहते हैं। हम बच्चों और उनके माता-पिता को इस पहल में भाग लेने और अपना आभार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

Dabangg फिल्म के निर्माता और बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने कहा, ‘हम बच्चों के लिए एनिमेटेड अवतार में उनकी पसंदीदा एक्शन से भरपूर बॉलीवुड फ्रेंचाइज लाने के लिए Cartoon Network और Cosmos-Maya से जुड़कर रोमांचित हैं। चुलबुल पांडे के साथ नई कहानियां बनाना हमारे लिए एक मजेदार यात्रा रही है। यह एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे देश जानता है और प्यार करता है। हम छोटे फैंस और उनके माता-पिता को Cartoon Network पर अद्भुत चुलबुल पांडे के एनिमेटेड अवतार से मिलने का इंतजार और नहीं करा सकते!’

कोरोना महामारी का समय चुनौतीपूर्ण रहा है। इस दौरान भारत की पुलिस ने कड़ी मेहनत की है, बहादुरी से काम किया है और समर्पण दिखाया है। इसके सम्मान के तौर पर Cartoon Network की इस पहल में Chulbul के साथ सबसे आगे रहकर #ThankYouForBeingDabangg से जुड़कर मुझे गर्व हो रहा है।’