नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार की नई गाइडलाइंस जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर सत्यवान गौतम की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (NH-48) पर परेड रोड/गुड़गांव रोड क्रॉसिंग से दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर, डीएनडी फ्लाइओवर- मयूर विहार लिंक रोड तक 70 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। वहीं एनएच 44 पर सिंघु बॉर्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, नोएडा टोल रोड, सालीमारबाग बायपास रोड तक कार, जीप, टैक्सी, कैब आदि की न्यूनतम रफ्तार की सीमा 70 किमी प्रति घंटे कर दी गई है।
इसी तरह, एनएच 9 पर मिलेनियम पार्क से गाजीपुर बॉर्डर, एनएच 9 पर घेवरा क्रॉसिंग से टिकरी बॉर्डर, नॉर्दर्न एक्सेस रोड से सेंट्रल स्पाइन, सेंट्रल, महिपालपुर चौक, इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक भी न्यूनतम 70 किमी की स्पीड सुनिश्चित की गई है। एनएच 44 पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से मुकरबा चौक, बारापुल्ला नाला रोड से आईएसबीटी होते हुए आजादपुर फ्लाइओवर तक 60 किमी प्रति घंटे की मिनिमम स्पीड तय की गई है। वहीं राजघाट, आईटीओ, सराई काले खां, आश्रम चौक, एम्स से होते हुए मोदी मिल फ्लाइओवर से मुनरिका होते हुए ओलफ पाम मार्ग एनएच 8 क्रासिंग तक 60 किमी प्रति घंटे की मिनिमम स्पीड तय की गई है। उधर, एनएच 44 पर मुकरबा चौक से आजादपुर चौक, रिंग रोड होते हुए चंदगी राम अखाड़ा तक, एनएच 9 पर पंजाबी बाग से घेवरा क्रॉसिंग तक 50 किमी की न्यूनतम रफ्तार तय की गई है।
रिंग रोड, और आउटर रिंग के बीच के सभी आर्टेरियल रोड से पूरे ट्रांस यमुना एरिया की सड़कों पर भी इसी न्यूनतम गति से वाहन चलाने होंगे। 8 जून से लागू नए आदेश में कहा गया है कि रिहाइशी इलाकों, बाजारों, सर्विस रोड, सर्विस लेन की सभी सामान्य सड़कों पर 30 किमी प्रति घंटे की मिनिमम स्पीड तय की गई है।