ओलंपिक में झारखंड का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्‍कृत करेंगे सांसद

खेल झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में लोहरदगा जिला ओलिंपिक एसोसिएशन ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। ओलिंपिक गोल्ड का लक्ष्य लेकर झारखंड के सभी जिलों में सेल्फी प्‍वाइंट और ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए इसका आयोजन किया गया। जिले के शहीद अजय सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू थे। उन्‍होंने अपना हस्ताक्षर कर और सेल्फी लेकर इसकी शुरुआत की।

बैडमिंटन की राष्ट्रीय खिलाड़ी काजल कुमारी ने कहा कि जब खूंटी, सिमडेगा जिले से प्रतिभा निकल कर झारखंड और ओलिंपिक में जा सकते है, तब लोहरदगा से भी खिलाड़ी जा सकते हैं। खिलाड़ी सक्षम हैं। यहां मानसिक सहयोग और इंफ्रास्ट्रक्चर का आभाव है।

मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं हमेशा खेलों को प्रोत्साहित करता रहा हूं। मेरे परिवार द्वारा संचालित एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 1951 से लगातार आयोजित कराई जा रही है। पूर्व में छोटानागपुर स्तर पर और अब राज्य स्तर पर यह हो रहा है। क्रिकेट के विकास के लिए ठोस कार्रवाई की जा रही है। स्ट्रोटर्फ विकेट के साथ स्टेडियम का निर्माण कराकर राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया है। अभी क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए आकर्षक गैलरी और खिलाड़ि‍यों के लिए पैवेलियन का निर्माण लगभग 7 करोड़ रुपए से हो रहा है।

मुख्‍य अतिथि ने कहा कि एथलेटिक स्टेडियम ललित नारायण स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए से कराया जा रहा है। तीरंदाजी, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, जुडो-कराटे इत्यादि अन्य खेलों के विकास के लिए भी प्रयास हो रहा है। लोहरदगा को खेल नगरी के रूप में स्थापित करने का प्रयास कि‍या जा रहा है। यहां के खिलाड़ि‍यों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ओलंपिक में झारखंड का नाम रोशन करने वालों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित करूंगा।

जिला सचिव सुखैर भगत ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, सचिव मलय दत्ता (लालू दत्ता), फुटबॉल संघ के अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, कबड्डी संघ के अध्यक्ष मदन मोहन पांडेय, नेसार अहमद, अंतराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सैयद सुजाउद्दीन, सोमा उरांव, मनोज गोप, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक सह मंत्री प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, सचित लकड़ा, दीपक  महतो, पूर्व फुटबॉलर देवाशीष कार, अजय प्रजापति, संजय सिंह, नसीम अहमद, जगदीप  भगत, अनिल उरांव, खेल विभाग के लखन राम, शिक्षक नेता मुमताज अहमद, नम्रता भगत, जबारुल अंसारी, संदीप मिश्रा, सत्यदेव भगत और राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक में भाग लेने वाली सरिता उरांव सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बैडमिंटन अंपायर और एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष किशोर कुमार वर्मा ने किया।