कटिहार। बिहार के कटिहार में पत्नी द्वारा पति की हत्या करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भट्टा टोला में 20 जून को गोली मारकर ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र रविदास की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जब इस घटना की जांच की, तो बड़ी साजिश का खुलासा हुआ।
दावा है कि धर्मेंद्र की हत्या उसकी पत्नी सजली ने अपने प्रेमी राजू कुमार के साथ मिलकर करवाई थी। हत्या की साजिश रचते हुए बंधन बैंक कर्मी और सजली के प्रेमी राजू ने सुपारी किलर संजीत पंडित की मदद से इस वारदात को अंजाम दिलवाया था।
इसके एवज में संजीत को तय रकम भी दी गई थी। पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए कटिहार के आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हत्या की इस गुत्थी को महज 60 घंटे के अंदर सुलझाते हुए तीनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।


