प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। गोमिया प्रखंड के 553 पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड करने के मुद्दे को लेकर विधायक डॉ लंबोदर महतो बीआरसी भवन के समक्ष बुधवार को धरने पर बैठे। वे आठ घंटे धरना पर बैठे रहे। चार घंटे के बाद प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी पहुंचे। अफसरों से लिखित आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ।
गोमिया बीआरसी भवन के समक्ष विधायक धरने पर बैठे। आठ घंटे बाद बेरमो एसडीओ अनंत कुमार की उपस्थित में गोमिया बीडीओ के लिखित आश्वासन के बाद विधायक ने धरना समाप्त किया। डॉ महतो ने कहा कि गोमिया प्रखंड के सभी 553 पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल पर अभी तक अपलोड नहीं किया गया है। इसके पारा शिक्षकों के समक्ष काफी कठिनाई आ गई है। वे परेशान हैं। इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री, विभागीय सचिव, बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य पदाधिकारियों से कई बार वार्ता हुई। सभी आश्वासन देते रहे। हालांकि आज तक डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। मजबूर होकर हूल दिवस के मौके पर पारा शिक्षकों की मांगों को लेकर धरना पर बैठना पड़ा।
विधायक ने बताया कि आज हूल दिवस के मौके पर पारा शिक्षकों के मुद्दे पर धरना कार्यक्रम की शुरुआत किया हूं। इसके बाद गोमिया विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त अन्य मुद्दों पर चरणबद्ध तरीके से धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं वर्तमान राज्य सरकार को उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों का कोई काम नहीं हो पा रहा है। वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। जब तक गोमिया प्रखंड के सभी 553 पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड नहीं हो जाता है, तब तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा। इसकी शुरुआत हूल दिवस पर एक दिवसीय धरना से साथ हुई है।
मौके पर निवर्तमान प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, आजसू के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, इंदरनाथ महतो, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, प्रभु स्वर्णकार, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, पंचदेव महतो, नारायण महतो, राजकुमार यादव, रोहित यादव, चरका गोप, नवल सिंह, शरण राम, विनोद यादव, सुधीर पांडे सहित खुर्शीद आलम,, मनोज सिंह, उमेश कुमार महतो, रंगोली साहनी, उषा देवी, सारिका कुमारी, लीलावती देवी, शुभम यादव, संतोष राम, रामविलास रविदास, राजकुमार महतो, लक्ष्मण प्रसाद, राजेंद्र महतो, बलवीर प्रसाद आदि उपस्थित थे।
विधायक से गोमिया बीडीओ कपिल कुमार और क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा ने लिखित आश्वासन दिया। इसमें तय हुआ कि सभी पारा शिक्षकों के मुद्दे पर एक जुलाई को गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक होगी। इस मुद्दे पर निर्णय लेकर जिला कार्यालय को भेजा जाएगा। इधर विधायक ने कहा कि उपायुक्त द्वारा पारा शिक्षकों के मुद्दे पर दिए गए आश्वासन के बाद पांच दिनों तक इस मामले पर सकारात्मक और ठोस पहल नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या के समाधान करने की पहल की जाएगी।