चंडीगढ़। ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। आज दोपहर में उन्हें पीजीआईएमईआर में कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया है।
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) के प्रवक्ता प्रोफेसर अशोक कुमार ने एक जारी बयान में बताया कि ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद मिल्खा सिंह को कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब भर्ती किया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और ़वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
उल्लेखनीय है कि 91 वर्षीय मिल्खा सिंह 20 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे। कुछ दिन घर में इलाज होने के बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से 31 मई को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।