सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट आर. वेंकटरमणी नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट आर. वेंकटरमणी नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त किए गए हैं। वह 1 अक्टूबर 2022 को अपना कार्यभार संभालेंगे। राष्ट्रपति द्वारा उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है।

इसमें कहा गया है कि अगामी 3 वर्षों के लिए वेंकटरमणी को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया जाता है। दरअसल, वर्तमान अटॉनी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा होने जा रहा है।

वेणुगोपाल (91 साल) का पहले 30 जून को कार्यकाल खत्म होने जा रहा था। हालांकि, केंद्र सरकार ने तीन महीने के लिए कार्यकाल बढ़ा दिया था। वेणुगोपाल को मोदी सरकार ने तीसरी बार सेवा विस्तार दिया था। इस पद के लिए सरकार सरकार ने सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी को ऑफर दिया था।

हालांकि उन्होंने ये ऑफर लेने से इनकार कर दिया था। रोहतगी मोदी सरकार में 2014 से 2017 तक अटॉर्नी जनरल रहे हैं। बाद में केंद्र सरकार ने ये जिम्मेदारी केके वेणुगोपाल को सौंप दी थी।

आर वेंकटरमणी सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता पैनल में रहे हैं। अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) मामलों में उनका अनुभव बेजोड़ है। उन्हें 2010 में भारत के विधि आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था।

वह दशकों से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों के लिए विशेष वरिष्ठ वकील के रूप में काम करते रहे हैं।