रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन स्लोगन द्वारा लोगों को जागरूक किया। उन्हें बताया कि गुटका, तंबाकू आदि हमारे जीवन के लिए कितना हानिकारक है। क्योंकि हमारा जीवन सिर्फ हमारा नहीं, हमारे अपनों के लिए ज्यादा जरूरी है।
मंच की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा कि तंबाकू को जिसने हाथ लगाया है, मौत को उसने अपने पास बुलाया है। देश को बचाओ तंबाकू हटाओ अपनी जिम्मेदारी खुद निभाओ। कार्यक्रम की संयोजिका रंजू मालपानी एवं सरिता बथवाल थी।
कार्यक्रम के आयोजन में शाखा संस्थापक अध्यक्ष सुमिता लाठ, अध्यक्ष विनीता बियानी, किरण खेतान, कंचन सोमानी, मीना टाईवाला एवं कोषाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, रश्मि मालपानी, शशि बंका, रीता जिंदल, राधा ड्रोलिया का योगदान रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी ने दी।