रांची। झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मनीष झा कुछ दिन पहले से वहां आ रहे हैं।
जानकारी हो कि ईडी ने आईएएस और उनके संबंधी एवं परिचितों के ठिकानों पर हाल ही में छापा मारा था। इसमें 19 करोड़ से रुपये से अधिक नकद बरामद हुआ था। संपत्ति से संबंधित कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। इसी मामले में पूछताछ के लिए 9 मई को पूजा सिंघल को नोटिस दिया गया था।
वह 10 मई को ईडी कार्यालय में अपने पति के साथ पहुंची। इस मामले में देशभर के मीडिया की निगाहें लगी है। वहां मीडिया के लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी। कई ने पूजा सिंघल के सवाल भी किये। हालांकि वह बिना कुछ बोले ईडी दफ्तर में चली गई।


