सीसीएल के निदेशक वित्त एनके अग्रवाल सहित कई कर्मी रिटायर

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के निदेशक (वित्‍त) एनके अग्रवाल 30 जून को सेवानिवृत हो गये। उनके अलावा कंपनी मुख्यालय के विभिन्‍न विभागों में कार्यरत एके सिंह, महाप्रबंधक (ईई एवं सीएसआर), महेश्‍वर नाथ सिंह, वरीय प्रबंधक (ईएंडएम), अपूर्बा कुमार साहा, वरीय प्रबंधक (माईनिंग), संत कुमार सिंह, वर्क सुपरवाईजर भी रिटायर हुए।

निदेशक (वित्‍त) ने कोयला उद्योग में लगभग 37 वर्षों का योगदान दिया। वे सीसीएल सहित कोल इंडिया के विभिन्‍न अनुषंगी कंपनियों में अलग-अलग महत्‍वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे। उन्‍होंने वित्‍त के क्षेत्र मेंअपनी कार्यदक्षता एवं पूरी निष्‍ठा के साथ कंपनी को उच्‍चतम शिखर तक पहुंचाया है। अग्रवाल ने वर्ष 1985 में अपना चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स पूरा किया। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल के वित्त विभाग में दिसम्‍बर, 1984 से अपनी सेवा प्रारंभ की थी।

कॉर्पोरेट वित्त, पूंजी बाजार, फंड प्रबंधन, टैक्‍सेशन आदि के क्षेत्र में विशेष कौशल प्राप्‍त अग्रवाल ने 18 जुलाई, 2019 को सीसीएल के निदेशक (वित्‍त) के रूप में पदभार ग्रहण किया। सीसीएल में उन्‍होंने विपणन और बिक्री विभाग एवं प्रणाली विभाग के प्रभारी निदेशक के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली। वे 16 अगस्‍त, 2019 से 12 अक्‍टूबर, 2019 तक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के निदेशक (वित्त) अतिरिक्‍त प्रभार के रूप में भी अपना योगदान दिया था।