
रांची। झारखंड सरकार ने 58 वन क्षेत्र पदाधिकारी का तबादला कर दिया है। दलमा पश्चिमी वन प्रक्षेत्र में पदस्थापित दिनेश चंद्रा का तबादला चकुलिया वन रोपण प्रक्षेत्र में कर दिया गया है। सभी को 15 दिनों में नये स्थान पर पद संभालने का निर्देश दिया गया है। इसका आदेश वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 25 जून को जारी किया।
ये है तबादला सूची







