लातेहार। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण इन दिनों झारखंड के बाजार दुकान बंद हैं। राज्य सरकार ने भी संकेत दिया है कि तीन जून से लॉकडाउन में कुछ ढील दी जा सकती है। इसके लिए सरकार विभिन्न माध्यमों से जनता से रायशुमारी कर रही है। इसी को देखते हुए पार्टी ने राज्य सरकार से बाजार और दुकान खोलने की मांग रखी है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने कहा कि तीन जून से ना सिर्फ छूट मिले, बल्कि बाजार और दुकान भी खुले। राज्य में 22 अप्रैल से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है। प्रदेशवासी भी सरकार के इस फैसले के साथ खड़े रहे। एक माह से अधिक समय से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह रहने के कारण दुकानें एवं बाजार पूरी तरह से बंद हैं। इससे असहाय, गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा, छोटे छोटे दुकानदार, व्यापारी और हर तबका बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
खान ने कहा कि अब राज्य में कोरोना के मामले काफी काबू में आ गए हैं। कोविड के नए मामलों मे कमी के साथ साथ मौत के आंकड़े भी घटे हैं। ऐसे में तीन जून से बाजारों को खोला जाना बेहद जरूरी है। दो पहिया व चार पहिया वाहनों की ई-पास की अनिवार्यता खत्म होनी चाहिए। सभी प्रकार की स्थायी और अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मार्केट, बाजार, फल, सब्जी मंडी, बाजार, अनाज मंडी, शो रुम, होटल, रेस्तरां, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर आदि सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक शर्तों के साथ खोले जाने का आग्रह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है।