एक मीडिया ने दावा किया है कि #कोरोनावायरस के कारण अनाथ हुए बच्चों को लेकर केंद्र सरकार झूठ बोल रही है।
PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है।
इसमें कहा गया है कि इस रिपोर्ट में @NCPCR व केंद्रीय मंत्री @smritiirani द्वारा दिए गए दो अलग-अलग अवधि के डाटा की गलत तरह से तुलना की गयी है।