IRCTC की नई सुव‍िधा : सफर के दौरान अब ट्रेन में मिलेगी गोंडा की रसमलाई

उत्तर प्रदेश
Spread the love

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरज्मि कारपोरेशन ने कैटरिंग सेवा वाली ट्रेनों का दायरा बढ़ा दिया है। इससे यात्रियों को गोंडा की रसमलाई समेत अन्य खानपान की सुविधा मिलेगी।

गोरखपुर से इंटरसिटी, बांद्रा, लोकमान्य तिलक, गोरखपुर पुणे सहित करीब 24 ट्रेनों का आवागमन होता है। ऐसे में ट्रेनें गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है। इन ट्रेनों में ई कैटरिंग सेवा के तहत यात्रियों को फोन व ऑनलाइन खाने की व्यवस्था दी जा रही है। आइआरसीटीसी ने इसका विवरण अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसमें लखनऊ, गोरखपुर व छपरा के रेस्टोरेंट का पता दिया गया है। गोंडा के बनारसी स्वीट्स से अनुबंध की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

ऐसे में यात्रियों को रसमलाई, रसगुल्ला, माखनभोग सहित फास्टफूड व अन्य खाद्य सामग्री देने की तैयारी है। आइआरसीटीसी प्रबंधक के विनोद कुमार सोनी का कहना है कि करार होते ही यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी।