स्वांग न्यू माइनस क्‍वार्टर की मरम्‍मत करता है सीसीएल प्रबंधन, सड़क पर ध्‍यान नहीं

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग दक्षिणी पंचायत के सीसीएल पोषित क्षेत्र न्यू माइनस की सड़क अत्यंत जर्जर है। यह सड़क न्यू माइनस के कॉलोनियों से होकर मुख्य सड़क से जोड़ती है। घनी आबादी वाली न्यू माइनस से गुजरने वाली यह सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। प्रतिदिन इस सड़क में छोटे-बड़े वाहनों सहित काफी संख्या में राहगीरों का आवागमन होता है। कई बार बाइक सवार लोग इसकी वजह से गिरते रहते हैं।

स्‍थानीय लोगों के मुताबिक बरसात के दिनों में इस सड़क पर पैदल चलना दूभर हो जाता है। सड़कों के गड्ढों पर पानी भर जाता है। लोग गिरकर जख्मी हो रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सीसीएल स्वांग कोलियरी प्रबंधन भी इस दिशा में मूकदर्शक बना हुआ है। एक लंबे समय से इस सड़क की मरम्‍मत नहीं की गई है। इस के क्षेत्र के क्वार्टरों में अधिकतर सीसीएल कर्मी ही रहते हैं। सीसीएल पोषित क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां की सड़क जर्जर स्थिति में है।

क्वार्टरों में रह रहे लोग बताते हैं कि आए दिन इस सड़क में मोटरसाइकिल सवार लोग अनियंत्रित होकर गिर पड़ते हैं। घायल हो जाते हैं। बच्चों को भी इस सड़क पर चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्वांग सीसीएल प्रबंधन आवासीय क्वार्टरों के रिपेयरिंग व अन्य सुविधाएं मुहैया कराता है। हालांकि इस जर्जर सड़क को अभी तक नहीं बनाया गया है।