नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली।
अहमद बुखारी ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी लगवाई, इस दौरान उनके साथ उनके बेटे नायब इमाम शाबान बुखारी ने भी पहली डोज लगवाई। वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद बुखरी ने देशवासियों से अपील की कि वे सभी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि कुछ नियमों का पालन कर और वैक्सीन की मदद से ही कोरोना जैसी महामारी को आसानी से हराया जा सकता है।
बुखारी ने कहा कि पिछले दिनों कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में कयामत जैसे हालात कर दिए। ऐसे में ये जरूरी है कि इस बीमारी को हम सब मिलकर हराएं और टीकाकरण की इस मुहिम में आगे बढ़कर हिस्सा लें।