विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के मझीआंव थाना का प्रभारी कमलेश कुमार महतो को बनाया गया है। उन्होंने मंगलवार को थाना प्रभारी के पद पर योगदान दिया। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में निर्दोष को नहीं फंसने दिया जाएगा। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी परिस्थिति में थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर नकेल कसा जाएगा। नगर पंचायत क्षेत्र समेत ग्राम पंचायत स्तर में लोग बगैर भय से अपने जीवन को बिताएं।
महतो ने थाना क्षेत्र के तमाम नागरिकों से अपील किया कि वे बेहिचक अपनी फरियाद लेकर थाना पहुंचे। सत्यापन के बाद न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। पब्लिक व प्रशासन में मधुर संबंध स्थापित किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर बताया कि सड़क मार्ग बगैर कार्य के परिवहन करने वाले मनचले लोगों पर लगाम कसा जाएगा। सड़क पर अनावश्यक ढंग से खड़े छोटे-बड़े वाहनों को जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि तत्कालीन थाना प्रभारी सुधांशु कुमार को गढ़वा मुख्यालय बुला लिया गया है। मौके पर एसआई जामा खड़िया, द्वारीका मांझी, चंद्रशेखर सिन्हा, कंचन रजक, मंगरु उरांव, प्रेम राम, अविनाश तिवारी व शशि सिंह उपस्थित थे।