दो रूट से होकर चलेगी हटिया-आनंद विहार स्‍पेशल ट्रेन

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रियों की मांग को देखते रेलवे ने हटिया और आनंद विहार के बीच स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें दो रूट से होकर चलेगी। बरकाकाना और एनएससीबी गोमो होकर इसका परिचालन होगा। ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होगी।

02583/02584 हटिया-आनंद विहार-हटिया स्पेशल वाया बरकाकाना

ट्रेन संख्‍या 02583 हटिया-आनंद विहार स्पेशल हटिया से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को 15 जून से 29 जून, 2021 तक चलेगी। हटिया से 13.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन संख्‍या 02584 आनंद विहार-हटिया स्पेशल आनंद विहार से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को 16 जून 2021 से 30 जून, 2021 तक आनंद विहार से 20.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.40 बजे हटिया पहुंचेगी।

2 एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टीयर, 7 शयनयान श्रेणी और 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) डिब्बों वाली ट्रेन का रांची, मुरी, रामगढ़ कैंट, बरकाकाना, पतरातू, तोरी, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा, नगर उटारी, रेणुकुट, चोपन, सोनभद्र, चुनार, प्रयागराज और कानपुर पर ठहराव होगा।

02583/02584 हटिया-आनंद विहार-हटिया स्पेशल वाया गोमो

ट्रेन संख्‍या 02579 हटिया-आनंद विहार स्पेशल हटिया से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 16 जून से 27 जून, 2021 तक चलेगी। हटिया से 14.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन संख्‍या 02580 आनंद विहार-हटिया स्पेशल आनंद विहार से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को दिनांक 17 जून से 28 जून, 21 तक चलेगी। आनंद‍ विहार से 20.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.45 बजे हटिया पहुंचेगी।

2 एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 7 शयनयान और 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) डिब्बों वाली ट्रेन रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, एनएससीबी गोमो, कोडरमा, गया, गुरुरू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर में रुकेगी।