शौचालय में दादी-पोती का बना आशियाना, विकास को ऐसे दिखा रहा आइना

बिहार
Spread the love

नालंदा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के करायपरसुराय प्रखंड स्थित दिरीपर गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे व्यवस्था पर ऊंगलियां उठ रही हैं। मकरौता पंचायत के वार्ड-3 स्थित इस गांव में एक वृद्धा अपनी पोती के साथ शौचालय को आशियाना बना रखा है। यहां आशियाना किन परिस्थितियों में बनाया गया, यह अलग विषय है, लेकिन लोगों का कहना है कि यह विकास को हकीकत का आइना दिखा रहा है।

चूंकि पास के ही गांव में क्षेत्र के विधायक कृष्ण मुरारी शरण का भी घर है। वृद्धा कौशल्या देवी सरकार से आज भी आस लगाए बैठी है कि उन्हें सरकारी आवास योजना का लाभ मिलेगा। कौशल्या देवी की देखरेख के लिए इस दुनिया में उनका कोई अपना नहीं है। न ही उन्हें किसी प्रकार का सरकारी लाभ मिल रहा है। 10 साल की पोती के सिर से माता-पिता का साया पहले ही उठ चुका है। लाचार दोनों दादी-पोती अपने गांव में घर-घर मांग मांग कर जीवन यापन कर रही हैं। कौशल्या देवी और उनकी पोती सपना कुमारी ने बताया कि धूप और पानी से बचने के लिए शौचालय में रह रही हैं।