पेरिस,(आईएएनएस)। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने घोषणा की कि देशभर में लोग अब बाहर फेस मास्क पहनना बंद कर सकते हैं और रविवार से रात के समय का कर्फ्यू भी हटा लिया जाएगा, क्योंकि देश में कोविड-19 की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। कास्टेक्स ने कैबिनेट बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे देश में स्वास्थ्य की स्थिति में हमारी अपेक्षा से तेजी से सुधार हो रहा है।
हम बाहर मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त करने जा रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कास्टेक्स के हवाले से कहा कि व्यस्त सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2020 से लागू कर्फ्यू पहले की योजना से 10 दिन पहले रविवार को समाप्त होगा। प्रधानमंत्री ने कहा अगर हमें आने वाले हफ्तों में फिर से महामारी की स्थिति का सामना करना पड़ेगा तो हम जल्दी कार्रवाई और पाबंदी लगाने में संकोच नहीं करेंगे।
कास्टेक्स ने कहा, हम सामान्य जीवन में एक सुखद वापसी कर रहे हैं। हम सही रास्ते पर हैं। आइए संगठित रहें। फ्रांस में अब तक 5,811,456 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 110,796 मौतें हुई हैं।
आईएएनएस आरएचए/एएनएम