कोरोना काल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने की 8 राहत उपाय की घोषणा

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की है। कोरोना महामारी के कारण बेहाल हुई अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। इसके लिए उन्होंने कुल 8 उपायों की घोषणा की है, जिसमें 4 उपाय बिल्कुल नए हैं। इसमें हेल्थ से जुड़ा उपाय भी शामिल है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की, प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। 1.1 लाख करोड़ रुपये का फंड क्रेडिट गारंटी योजना के लिए जारी किया गया है। इससे कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों को मदद मिलेगी। सरकार 8 महानगरों को छोड़कर दूसरे शहरों में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 50,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत कम ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। योजना के तहत सरकार की गारंटी के साथ 100 करोड़ रुपये का अधिकतम लोन होगा।

क्रेडिट गारंटी योजना की घोषणा के साथ ईसीएलजीएस योजना के तहत 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त लोन का प्रावधान भी दिया गया है। क्रेडिट गारंटी योजना से 25 लाख छोटे बिजनेसमैन को फायदा होगा। इसमें ब्याज की दर एमसीएलआर प्लस 2 फीसदी होगा। इसकी समय अवधि अधिकतम 3 साल की होगी। इसका फायदा 31 मार्च 2022 तक उठाया जा सकता है। पर्यटन के क्षेत्र में टूरिस्ट गाइड एक लाख रुपये और टूरिस्ट एजेंसी को 10 लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी।