पैक्स से टोकन के जरिये बीज ले सकते हैं किसान : बादल पत्रलेख

कृषि झारखंड
Spread the love

  • कृषि जागरुकता रथ को किया रवाना, जीवन के साथ जीविका का दिया मंत्र

रांची। कोरोना के संक्रमण काल में हमारे किसानों ने हमें जीने की उम्मीद दी है। ऐसे में सभी का फर्ज है कि‍ किसानों को उनके अधिकार दिए जाएं। उन्नत कृषि उत्पादन में सरकार सहभागी बनें। जीवन के साथ जीविका के मंत्र को लेकर चलना होगा, तभी हम प्राकृतिक आपदाओं से लड़ सकते हैं। उक्‍त बातें राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने 5 जून को रांची के नेपाल हाउस से कृषि जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कही।

जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बीज वितरण होगा

मंत्री ने कहा कि इसबार किसानों को समय से पहले बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य के सभी किसानों को 50 प्रतिशत की अनुदानित दर पर मानसून आने के पूर्व बीज उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि जिन्हें भी बीज की जरूरत है, वे पैक्स के माध्यम से टोकन प्राप्त कर बीज ले सकते हैं। बीज के वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बीज वितरण कराया जायेगा। साथ ही बीजों के कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।

मंत्री ने इस मौके पर विभागीय सचिव, निदेशक और किसानों को पौधा देकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण के लिये प्रोत्साहित किया। विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में राज्य के 10 किसानों के बीच सांकेतिक रूप से बीज वितरित किए गए।

24 हजार क्विंटल बीज की सप्लाई हो चुकी है

बीज वितरण की जानकारी देते हुए विभागीय सचिव अबु बकर सिद्दीख पी ने बताया कि मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष अच्छी बारिश की संभावना है। इसके लिए विभाग की ओर से किसानों को समय से पूर्व बीज अनुदानित दर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कृषि निदेशक निशा उरांव ने बताया कि समय से पहले ही 44 हजार क्विंटल बीज का ऑर्डर दिया गया था। इसमें 24 हजार क्विंटल बीज की सप्लाई हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही किसानों को इंपॉर्टेट यूरिया दिया जाएगा, ताकि कृषि उत्पादों में गुणवत्ता लाई जा सके।

इस अवसर पर मत्स्य निदेशक डॉक्टर एचएन द्विवेदी, समिति निदेशक सुभाष सिंह, रांची जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार सहित अन्‍य उपस्थित थे।