देवघर। देवघर पुलिस साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड़, मधुपुर थाना क्षेत्र की न्यू कॉलोनी, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के घघरजोर, सारठ थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़, चकनवाडीह, पालाजोरी थाना क्षेत्र के डुमरिया और सारवां थाना क्षेत्र के बनवरिया दासडीह गांव से एक नाबालिग किशोर सहित 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 26 मोबाइल फोन, 35 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड व 11 पासबुक बरामद किये गये हैं।