बगावत के बाद चिराग के चचेरे भाई प्रिंस पर लगा बलात्कार का आरोप

बिहार
Spread the love

पटना। लोजपा में बगावत और सियासी घमासान के बीच अब चिराग से बागी हुए सांसद व उनके चचेरे भाई प्रिंस की परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस के पास एक महिला ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें प्रिंस के उपर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में अभी कोई एफआइआर तो दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यौन शोषण की यह शिकायत नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में करायी गई है। जिसमें चिराग पासवान के चचेरे भाइ व सांसद प्रिंस राज के उपर आरोप लगाते हुए महिला ने तीन पन्ने की शिकायत लिखी है। महिला के द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, प्रिंस पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को पिलाया और उसके बाद बेसुध हो गई तो उसी हालत में उसके साथ रेप किया।

पीड़िता ने 15 जून को तीन पन्नों की लिखी अपनी आपबीती का विस्तार से इस घटना का जिक्र किया है। हालांकि जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अभी इस मामले में FIR दर्ज नहीं की है। लेकिन मामले की जांच के बाद पुलिस कार्रवाई कर सकती है।बता दें कि प्रिंस राज चिराग पासवान के चाचा स्व. रामचंद्र पासवान के बेटे हैं।