कोरोना टीके की 44 करोड़ खुराक की खरीद करेगी केन्द्र सरकार

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। देश में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम को रफ्तार देने के लिए केन्द्र सरकार ने 44 करोड़ टीके का ऑर्डर दे दिया है। केन्द्र सरकार ने कोविशील्ड के 25 करोड़ खुराक और कोवैक्सीन के 19 करोड़ खुराक का ऑर्डर दे दिया है। टीकों की खेप दिसंबर महीने के तक प्राप्त हो जाएंगी।

मंगलवार को प्रेसवार्ता में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ कोरोना की दूसरी स्वदेशी वैक्सीन बायोलॉजिकल-ई के लिए भी 30 करोड़ खुराक का ऑर्डर दे दिया गया है। अभी इस टीके के की कीमत तय नहीं की गई है। कीमत को लेकर बायोलॉजिकल-ई बनाने वाली कंपनी के साथ बात चीत चल रही है। यह वैक्सीन सिंतबर तक उपलब्ध हो जाएगी। बाकी कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लिए ऑडर दे दिया है वो भी दिसंबर के अंत तक उलब्ध हो जाएगी।