- बचाने आए पड़ोसियों के साथ भी की गई मारपीट
प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के गोमिया के कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा 2 नंबर कॉलोनी निवासी सह भारतीय मजदूर संघ के नेता राजू रविदास के आवास पर गैंग बनाकर स्थानीय युवकों ने लाठी, डंडा सहित धारदार हथियार से हमला किया। इसमें राजू रविदास, उनका 12 वर्षीय बेटा सागर कुमार, भतीजा सुजल, बहन बिंदु देवी, छोटे भाई रमेश रविदास और भाई की पत्नी सुधा देवी सहित परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पड़ोसियों की मदद से सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम कथारा दो नंबर कॉलोनी के चिल्ड्रेंस पार्क में महलीबांध के कुछ युवक नशे में धुत होकर गाली गलौज और जोर-जोर से हल्ला कर रहे थे। राजू रविदास सहित अन्य कॉलोनीवासियों ने उनको यह सब करने से मना किया। घर जाने की सलाह दी। नशे में धुत एक युवक सभी लोगों को गाली गलौज देते हुए वहां से निकला। अन्य साथियों को बुलाकर राजू रविदास के घर के पास पहुंचा।
सभी युवकों के हाथों में लाठी, डंडा सहित धारदार हथियार था। सभी ने एक साथ राजू के घर पर हमला कर दिया। गेट पास खड़ी राजू रविदास की 60 वर्षीय बहन बिंदु देवी पर युवकों ने ताबड़तोड़ हमला किया। फिर घर मे घुसकर राजू रविदास सहित अन्य परिजनों पर हमला किया। इस बीच उस सभी को बचाने पहुंचे कॉलोनी सहित आसपास के लोगों के साथ भी युवकों ने मारपीट की। घायल अवस्था में राजू रविदास ने पुलिस को सूचना देने के लिए थाना जाने की बात कही। इसके बाद उनपर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
घायलों को अस्पताल पहुंचाये जाने के बाद डॉ मेघनारायण राम ने उनका प्राथमिक उपचार किया। स्थिति नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बिंदु देवी को बोकारो के चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया था। हालांकि अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना से कॉलोनीवासी सहित आस पास के लोग आक्रोशित है। लोगों ने अबिलंब आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कानूनी सजा देने की मांग की है। सूचना पाकर कथारा ओपी और बोकारो थर्मल की पुलिस अस्पताल और घटना स्थल पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। आरोपियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।