जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्‍चाई जानने को रहे तैयार, आ रहा ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। जलियांवाला बाग नरसंहार के बारे में जानने के लिए तैयार रहें। धर्मा प्रोडक्शंस और स्टिल एंड स्टिल मीडिया इसपर आधारित फिल्‍म ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ लेकर आ रहे हैं।

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने स्टील एंड स्टील मीडिया के साथ मिलकर सी शंकरन नायर की अनकही कहानी पर आधारित फिल्म बनाने का फैसला किया है। इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

यह फिल्म उस पौराणिक अदालती लड़ाई को उजागर करती है, जिसमें शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग नरसंहार के बारे में सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। शंकरन नायर की बहादुरी ने देश भर में स्वतंत्रता संग्राम को प्रज्वलित किया। यह सच्चाई के लिए लड़ने की शक्ति का एक वसीयतनामा है।

यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। रघु पलट (शंकरन नायर के परपोते) और उनकी पत्नी पुष्पा पलट द्वारा लिखित पुस्तक ‘द केस दॅट शुक द एम्पायर’ से अनुकूलित है। फिल्म करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित की जाएगी। जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। लीड कास्ट की घोषणा जल्द की जाएगी।