मोत‍िहारीः छापेमारी करने गयी पुल‍िस पर हमला, जान बचाकर भागे जवान, देखें वीडियो

अपराध बिहार
Spread the love

मोतिहारी। बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी धड़ल्ले से खरीद-बिक्री जारी है। इसी कड़ी में ब‍िहार के मोत‍िहारी में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा द‍िया है।घटना मोतिहारी के जितना थाना क्षेत्र की जोलगावा पंचायत की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल सीमा पर स्थित बरैला गांव में शराब की बड़ी खेप लाकर जमा की गई है।

सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तो पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने अपशब्दों के साथ लाठी डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया और पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा।

बता दें क‍ि भारत नेपाल सीमा से शराब की तस्करी जोरों पर है। यहां तस्करी और भारतीय सीमा की सुरक्षा एसएसबी, बिहार पुलिस समेत कस्टम के जिम्मे है। फिर भी आए दिन शराब की तस्करी यहां लोगों के लिए रोजगार का साधन बन गई है।