एनडीए से नाराज जीतन राम मांझी अमित शाह से आज करेंगे मुलाकात

Uncategorized
Spread the love

नई दिल्ली। बिहार में फिलहाल सियासी उठा-पटक जारी है। ऐसे में जीतन मांझी कौन सी खिचड़ी पक्का रहे हैं, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं हैं।

कल तक मांझी पीएम मोदी को खूब खरी खोटी सुना रहे थे। वहीं आज बुधवार को वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने वाले हैं। बता दें कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे अमित शाह के आवास पर मांझी और उनके बेटे की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ बैठक होने वाली थी, लेकिन किसी कारण रात आठ बजे ही मीटिंग स्थगित कर दी गयी थी।

आपको बता दें कि मांझी पोस्ट कोविड इलाज के सिलसिले में पिछले दो दिनों से नई दिल्ली में हैं। गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए दिल्ली गए हुए हैं। ऐसे में बिहार के दो बड़े नेताओं का दिल्ली में होना राजनीतिक जानकारों की उत्सुकता का विषय बना हुआ है। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी दिल्ली में इलाजरत हैं।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या एनडीए में सब कुछ ठीक ठाक है।