सदर अस्पताल में कोरोना का टीका नहीं मिलने से नाराज लोगों ने किया बवाल

बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। कोरोना का टीका नहीं मिलने से नाराज लोगों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया। कई शहरी केंद्रों से करीब दो हजार से अधिक लोग बिना टीका लिए ही वापस लौट गए।

सदर अस्पताल में टीका सत्यापन काउंटर पर कोवैक्सीन, कोविशील्ड वैक्सीन की डोज नहीं है, का पोस्टर चिपकाया गया है। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक तकरीबन दो सौ से अधिक लाभार्थी टीका लेने के लिए पहुंचे, लेकिन सभी को वापस लौटना पड़ा।

बीबी कॉलेजिएट में भी बड़ी संख्या में लाभार्थी टीका के लिए पहुंचे, लेकिन केंद्र पर ताला लगा देख लौट गए। एमआइटी, जिला स्कूल, बालूघाट टीकाकरण केंद्र सहित अन्य केंद्रों से लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। सेंटर पर टीका के लिए सुरक्षाकर्मियों से भी लोगों की तीखी बहस हुई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने समझा-बूझाकर बुधवार को आने के लिए कहा, जिसके बाद लोग वापस लौट गए।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने कहा कि जिले में टीका का वायल नहीं होने के कारण किसी भी केंद्र पर वैक्सीन नहीं दी गई है। मंगलवार की शाम तक टीके के वायल मिलने की उम्मीद है। उसके बाद अभियान चलाकर टीका लगाया जाएगा।