सरकारी स्कूलों में 28 जून से होंगे एडमिशन और जानें शिक्षा निदेशालय ने क्या कहा

नई दिल्ली शिक्षा
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी सर्वोदय विद्यालयों की शुरुआती कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी। इसका ऐलान शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को किया।

शिक्षा निदेशालय ने आधिकारिक आदेश में कहा कि सरकारी सर्वोदय विद्यालयों की शुरुआती कक्षाओं-नर्सरी, केजी और पहली में प्रवेश के लिए 28 जून से 12 जुलाई तक आवेदन संबंधित स्कूल से प्राप्त किए जा सकेंगे। आदेश में कहा गया कि दिल्ली में रह रहे बच्चे जिनका घर स्कूल के एक किलोमीटर के दायरे में है वे आवेदन करने के पात्र हैं।

अगर इस दायरे में सर्वोदय विद्यालय नहीं है तो तीन किलोमीटर के दायरे में मौजूद स्कूल में बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता। सरकार ने हेल्प डेस्क की भी स्थापना की है जिसमें शिक्षक और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को शामिल किया गया है जो अभिभावकों का मार्गदर्शन करेंगे। आदेश में कहा गया, ‘आवेदक के माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे हेल्पडेस्क सदस्यों से जांचे गए आवेदन ही प्राप्त करें।’

वहीं प्रवेश के लिए बच्चे का चयन 20 जुलाई को ड्रा के जरिए किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने ये भी स्पष्ट किया कि किसी भी दिव्यांग, निराश्रित, शरणार्थी या शरण के इच्छुक, प्रवासी या जरूरतमंद बच्चे को प्रवेश के समय जरूरी दस्तावेजों के अभाव में प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जाएगा।