बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी के सरकारी आवास में लगी आग

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार की राजधानी पटना में जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी के सरकारी आवास में आग लग गई। आग से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दमकल टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

बता दें कि आग के कारण घर के अंदर रखे सामान को काफी नुकसान पहुंचा है। मंत्री और उनका परिवार समय पर घर से बाहर निकल गए थे। घटना को लेकर मंत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ऐसा हुआ होगा।

हमें बाद में ही इसके कारणों का पता चलेगा। अभी आग बुझाई जा चुकी है।