हजारीबाग। जिले के चौपारण के व्यवसायी रोहित जैन के स्टॉफ अरुण कुमार गुप्ता से दिन दहाड़े सात लाख रुपये लूट कर लुटेरे फरार हो गए।
घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों की संख्या तीन थी और वे हेलमेट और मास्क लगाकर दो बाइक पर सवार थे। पीड़ित अरुण ने बताया कि स्कूटी की डिक्की में रुपये रखकर बरही एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी बीच सिंघरावां चौक से दो बाइक से तीन लोग पीछा करने लगे। एक बाइक सीडी डीलक्स और दूसरी स्पेलेंडर साइन थी और दोनों बाइकों का रंग लाल था।
जैसे ही बराकर पुल के करीब पहुंचा, लुटेरों ने अरुण को चकमा दिया और रिवाल्वर का भय दिखा कर रुकने का इशारा किया। जब तक कुछ समझ में आता, तब तक लुटेरों ने अरुण को स्कूटी समेत धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह रोड किनारे गढ्ढे में जा गिरा।
लुटेरों ने उसकी पिटाई कर चाबी छीन ली और डिक्की से रुपये निकाल कर बरही की ओर फरार हो गये। घायल अरुण ने बताया कि लुटरों का विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की और घायल कर रफूचक्कर हो गये। घायल का चौपारण अस्पताल में इलाज चल रहा है।