चोरी के 65 मोबाइल जब्त, हजारीबाग से साहिबगंज तक जुड़े थे गिरोह के तार

अपराध झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग सदर थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो नाबालिग समेत आठ युवकों को गिरफ्तार किया है। इस अंतरजिला चोर गिरोह के पास से चोरी के 65 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

इस संबंध में गुरुवार को सदर थाना पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना पर पहले बस स्टैंड में छापेमारी कर चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में आरोपी मिथुन महतो के पास से विभिन्न कंपनियों के 14 और अनिल नोनिया के पास से चोरी के 10 मोबाइल बरामद किए गए। उनकी निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतन नगर स्थित खेमलाल साहू के आवास में किराया के एक कमरे से चार युवकों को हिरासत में लिया गया।

इनमें कन्हैया महतो, मुन्ना चौधरी, आकाश महतो, गोविंद कुमार महतो के साथ दो नाबालिग बच्चों को भी पकड़ा गया। कमरे की तलाशी में विभिन्न कंपनियों के 41 मोबाइल बरामद किए गए। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 207/21 के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरोह का सरगना कन्हैया महतो था। कांड के बाद हर माह किराया का कमरा बदल लेता था। पिछले पांच माह से हजारीबाग से साहिबगंज तक गिरोह बनाकर मोबाइल चोरी का धंधा करा रहा था। छह माह पूर्व मोबाइल चोरी के मामले में वह कटकमदाग थाने की पुलिस की गिरफ्त में आकर जेल गया था। गिरोह में शामिल सदस्य शहर औरआसपास लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में बड़े ही सफाई से लोगों के मोबाइल उड़ा लेते थे।

इन लोगों ने हजारीबाग के अलावा चतरा, सिमरिया, टंडवा, झुमरा बाजार, गिरिडीह, धनबाद, दुमका आदि जिलों में भी मोबाइल की चोरी की है। गिरफ्तार आरोपियों में साहिबगंज निवासी कन्हैया महतो, मुन्ना चौधरी, आकाश महतो, अनिल लोहिया, मिथुन महतो, गोविंद कुमार महतो एवं दो नाबालिग शामिल हैं।