कल से 18+ वालों को लगेगा टीका, आज बुक कराएं स्‍लॉट

झारखंड सेहत
Spread the love

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग 3 जून को कोरोना का टीका दिया जाएगा। इसके लिए 2 जून को दोपहर 12 बजे के बाद वे स्लॉट बुक करा सकते हैं।

उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने बताया कि 18+ के वैक्सीनेशन के लिए कोवैक्सीन मिली चुकी है। 2 जून को दोपहर 12 बजे के बाद 18+ के छूटे हुए लाभार्थी टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं। 3 जून को बुक किए गए जगह पर जाकर वे टीका ले सकते हैं।

उप विकास आयुक्‍त ने बताया कि 3 जून से 27 सेशन साइट पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। टीकाकरण के लिए धनबाद सदर में 11, झरिया में 4, बलियापुर में 3, तोपचांची, बाघमारा एवं गोविंदपुर में 2-2, निरसा, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में 1-1 सेशन साइट पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं।